CM बोले, आरएसएस भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहता है, भाजपा बोली, विजयन आतंकवादियों के संरक्षक
सीएम हेमंत सोरेन का संदेश देंगे मिथिलेश ठाकुर
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को झारखंड मुक्ति मोर्चा का भी समर्थन मिला है. बीते 29 नवंबर को मिथिलेश ठाकुर मध्यप्रदेश के इंदौर में राहुल गांधी के साथ यात्रा में शामिल हुए थे. यह यात्रा का पहला चरण था. झामुमो नेता दूसरी बार इस यात्रा में शामिल होंगे. यात्रा में शामिल होकर मिथिलेश कुमार ठाकुर सीएम हेमंत सोरेन का संदेश देंगे. वे बताएंगे कि भारत देश अखंड है. विभाजनकारी शक्तियों के मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे. आज नहीं, तो कल उन्हें मुंह की खानी ही पड़ेगी. झारखंड में कांग्रेस के सहयोग से ही सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार चल रही है. इसे भी पढ़ें - हैदराबाद">https://lagatar.in/uproar-over-hyderabad-university-bbc-documentary-sfi-and-abvp-students-clash/">हैदराबादयूनिवर्सिटी में BBC की डॉक्यूमेंट्री पर बवाल, SFI और ABVP के छात्र भिड़े [wpse_comments_template]